अमित कुमार, नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों द्वारा निकाले गए मार्च में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने एक्शन में आते हुए पुलिस अधिकारियों से इसपर जवाब मांगा हैं। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की तरफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी करते हुए साफ कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में और भी सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।
लाल किले पर उपद्रव की घटना को लेकर गृह मंत्रालय बेहद गंभीर है। लाल किले में उपद्रवियों के घुसने और झंडा फहराने के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से जवाब तलब किया कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गए। कहां लापरवाही हुई।
गृह मंत्रालय ने लालकिला की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को उपद्रवकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने के आदेश भी दिए गए हैं।
कल शाम से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने जो गृह मंत्रालय को इनपुट दिया है, उसके मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का काम हिंसा ग्रस्त इलाकों में पूरा किया गया। जिन इलाकों में कल हिंसा हुई थी, वहां फिलहाल हालात काबू में हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर और भी पैरामिलिट्री फ़ोर्स तैनात की जाएगी।
गृह सचिव की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। बैठक में गृह सचिव, कानून मंत्रालय के सचिव, एडिसनल सेक्रेटरी (UT) और IB के अधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में लाल किले पर झंडा फहराने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय कानून मंत्रालय की मदद ले रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CCTV के जरिए उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। कल हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 22 केस दर्ज हुए है। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर में कई किसान नेताओं का भी ज़िक्र है और इसकी जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल से कराई जा सकती है। वहीं दिल्ली पुलिस लाल किले पर हुई हिंसा की जांच में IB और केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ले रही है।
डीजी सीआरपीएफ एपी माहेश्वरी गृह मंत्रालय पहुंचे गए हैं। दिल्ली में हिंसा और लाल किले की घटना को देखते हुए और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के मद्देनजर डीजी सीआरपीएफ यहां पर गृह सचिव से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देंगे। यह मुलाकात सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाबलों की तैनाती के मुद्दे से जुड़ी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.