नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस पर किसी ने तलवार या किसी धारदार हथियार से हमला किया तो अब उसका जवान जमकर सामना करेंगे। तलवार से किया गया वार पुलिस का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। ऐसे हमलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस अब पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को पुलिसकर्मी कवच लेकर खड़े दिखे, जो तलवार से हमले में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासन की ओर से पुलिस के जवानों को स्टील की लाठी दी गई हैं, जिन्हें ऑर्डर देकर बनवाया गया है।
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट रेंज के शाहदरा जिले में दिल्ली पुलिस के जवान जिस शील्ड के साथ खड़े हुए हैं, उनमें हाथ को सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास जब दो गुटों में हिंसा हुई थी। तब अलीपुर के पुलिस अफसर पर तलवार से हमला किया गया था, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी।
यही कारण है कि दिल्ली पुलिस की ओर से अब प्रदर्शनस्थलों पर अलग-अलग तरीके की तैयारियां की जा रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर वाले इलाकों में बैरिकेडिंग की जा रही है। इस दौरान सड़कों पर बड़ी कीलें लगाई जा रही हैं, सीमेंट के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं। ताकि अगर बड़ी संख्या में किसान या प्रदर्शनकारी राजधानी में घुसने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें रोका जा सके।
इससे पहले 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान जो हिंसा हुई थी, तब भी दिल्ली पुलिस के काफी जवानों को चोट पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के करीब 400 जवान किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए थे, जिनमें कुछ की हालत गंभीर थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के वक्त भी कई पुलिस जवानों पर तलवार से हमला किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात की थी।
किसान हिंसा के दौरान घायल हुए कुछ पुलिसकर्मियों को अभी भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है, जहां जिनका इलाज चल रहा है। किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसात्मक लोगों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था, जिसके चलते दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.