दिव्या अग्रवाल, नई दिल्ली: दिल्ली की हवा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। मंगलवार की सुबह वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। यहां एयर क्वालिटी इंडैक्स 332 तक चला गया। इससे पहले सोमवार की सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडैक्स 240 पर था। वहीं रविवार और शनिवार को 24 घंटे का औसत aqi 216 और 221 था. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है।
वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच 'अच्छी', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 तक 'खराब', 301 से 400 तक 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' मानी जाती है। दिल्ली में सुबह सैर-सपाटे पर निकले लोगों का कहना है कि अब राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कोरोना भी चल रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को कदम उठाने ही चाहिए।
अभी और खराब होगी हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह दिल्ली-एनसीआर में पीएम-10 का स्तर 332 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो इस मौसम में अब तक का अधिकतम है। भारत में पीएम-10 का स्तर जब 100 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से कम रहता है तो उसे सुरक्षित माना जाता है। वहीं मौसम विभाग की माने तो वायु की गुणवत्ता हवा के रुख पर निर्भर करती है, आने वाले 2 से 3 दिनों दिल्ली एनसीआर के राहत दे सकती है लेकिन फिर से दिल्ली वालों को खराब वायु की गुणवत्ता झेलनी होगी।
हवा का रुख तय करता है वायु की गुणवत्ता
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 29 जून के बाद से पहली बार 07 अक्टूबर 2020 को 'खराब' हुई थी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तब 24 घंटे के दौरान एक्यूआई 215 दर्ज की थी. ‘सफर' ने कहा कि पाकिस्तान से लगे इलाकों, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जलाए जा रहे पराली के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई है
दोगुनी हो गई है पराली जलाने के मामले
नासा की सैटेलाइट इमेज के मुताबिक सितंबर 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में पंजाब में पराली जलाने के मामले दोगुनी हो गई है। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में भी पराली जलाने की काफी घटनाएं सैटेलाइट इमेज में सामने आ रही हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो इस स्थिति के पीछे पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा तो है ही, इस वर्ष सितंबर में 83 फीसद तक कम बारिश होना भी है।
चिंता की बात यह भी है कि हवा की दिशा अब उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी होने लगी है। इस हवा के साथ पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने लगेगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताहांत में दिल्ली का एयर इंडेक्स 200 का आंकड़ा पार कर खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.