नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के चलते 150 दिन से बंद मेट्रो का परिचालन सितंबर से शुरू करने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो अनलॉक चार के पहले पखवाड़े में मेट्रो को शुरू करने की मंजूरी दी जा सकती है। मगर यह छूट सशर्त होगी, यानि शुरूआत में सिर्फ सरकारी इमरजेंसी सेवा व कुछ अन्य श्रेणी के यात्रियों को ही यात्रा करने की छूट मिलेगी। जिससे मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ एकत्रित ना हो।
मेट्रो ने अपने परिचालन से जुड़े मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी पहले ही तैयार कर लिया है। जिसमें यात्रियों को यात्रा करने से पहले कई शर्तों का पालन करना होगा। जिसमें यात्री के अंदर कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण (सर्दी, जुखाम, बुखार) ना हो, अगर हुआ तो उसे वापस लौटा दिया जाएगा। मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप अनिवार्य होगा। स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे, यानि टोकन नहीं मिलेगा। टोकन लेने वाले सभी काउंटर व टिकट वेंडिग मशीन बंद रहेंगे।
दिल्ली मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की अटकलों के बीच DMRC प्रमुख मंगू सिंह ने परिचालन प्रणालियों और रखरखाव गतिविधियों के कामकाज की जांच करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो 22 मार्च से बंद है और इस कारण लगभग 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर, दिल्ली मेट्रो सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अनुसार यात्रियों को संभालने की तैयारी कर रही है, जब भी इसे संचालन शुरू करने के लिए केंद्र से अनुमति मिलती है। थर्मल स्कैनर्स से लेकर यात्रियों के तापमान का परीक्षण करने के लिए, सीटों और प्लेटफ़ॉर्म फ़्लोरों पर चिपकाए गए सामाजिक दूर के मानदंडों पर स्टिकर, DMRC ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाया है।
पहले यह बताया गया था कि DMRC स्वतंत्रता दिवस के बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकता है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक 3 दिशानिर्देश के शुरू होने के साथ ही मेट्रो सेवाएं इस महीने फिर से शुरू करने के लिए तैयार थीं, लेकिन 15 अगस्त की तैयारी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के कारण निर्णय को टाल दिया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.