कुंदन सिंह, नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कोरोना संकट के बीच इस साल आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के सामने गणतंत्र दिवस समारोह के सुरक्षित आयोजन की चुनौती है। गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां की हैं और यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि सभी मेट्रो पार्किंग लॉट 25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करके प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के बारे में भी कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन गणतंत्र दिवस पर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। आज यात्री केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच इंटरचेंज के रूप में ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
साथ ही डीएमआरसी ने कहा कि पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट आज सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर सेवाएं 26 जनवरी को आंशिक तौर पर ही चालू रहेंगी।
डीएमआरसी (DMRC) एडवायजरी की बड़ी बातें
- हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर सेवाओं को आंशिक रूप से नियमित किया जाएगा।
- केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।
- केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ लाइन 2 और 6 के बीच यात्रियों के इंटरचेंज के लिए होगा।
- सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी मेट्रो पार्किंग लॉट्स 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी।
- पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट सुबह 08:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस वजह से आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। इस साल कोरोना संक्रमण के बावजूद परेड निकाली जा रही है।
आपको बता दें कि कोविड-19 से पैदा हुए हालात के कारण इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह कई मायनों में अलग होने जा रहा है। कोरोना संकट की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और दर्शकों की संख्या कम रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाए रखने जैसी एहतियात गणतंत्र दिवस समारोह में भी दिखेगी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कोई विदेशी मौजूद नहीं रहेगा। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोविड 19 का नया प्रकार सामने आने और उससे पैदा हुए हालात को देखते हुए उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.