---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (MCD) की अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई होगी।
जहांगीरपुर में हिंसा के बाद इलाके में MCD ने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलवाया था। जिसके खिलाफ कुछ संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट ने तत्काल बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक लगाने के आदेश दिए थे। इस मामले को लेकर कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी।
और पढ़िए – जहांगीरपुरी हिंसा: कोर्ट की दिल्ली पुलिस को फटकार, कहा- पूरी तरह से विफल रही पुलिस
MCD जहां अपनी कार्यवाई को सही ठहरी रही है, तो वहीं विपक्ष इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है। आपको बात दें कि इलाके में हुई हिंसा के बाद आनन फानन में बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। गौरतलब है कि बीते 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह के दौरान हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें आठ पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए थे।
आपको बता दें कि पिछले सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं। दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा और अगले आदेश आने तक जहांगीरपुरी में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.