---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह मुंडका आग की घटना स्थल का दौरा करेंगे। घटनास्थल से अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी 28 लोगों के लापता होने की खबर है। इसके साथ ही आग में घायल हुए 12 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
आग लगने के बाद से कई लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस लापता लोगों के परिजनों से जानकारी जुटा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 19 परिवारों के 28 लोग अभी भी लापता हैं। यह लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और अपनों की तलाश में भटक रहे हैं।
और पढ़िए – Mundka fire: सर्च ऑपरेशन में कुछ जगहों पर मिले बॉडी पार्ट्स, पहचान के लिए DNA की ली जाएगी मदद
2 कंपनी मालिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस कंपनी में आग लगी उसके दो मालिकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान वरुण गोयल और सतीश गोयल के रूप में हुई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो कि हत्या नहीं है।
बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एस शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इमारत के मालिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि अभी और शवों के मिलने की संभावना है क्योंकि बचाव अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि वे आग से बरामद शवों की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद लेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट पश्चिम के कार्यालय ने उन घायल पीड़ितों की एक सूची जारी की है जिन्हें अधिकारियों ने आग से बचाया था।
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इमारत से 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने दिल्ली की आग में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.