नई दिल्ली: दिल्ली जैसे शहर में अपने घर का सपना देखना काफी चुनौतीपूर्ण लगता है। छोटी कॉलोनियों में भी फ्लैट और घरों की कीमत करोड़ों रुपए में नजर आती है, लेकिन अब दिल्ली में भी अपने आशियाने का सपना साकार हो सकता है, दिल्ली डवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने नए साल पर 1354 फ्लैट की स्कीम लांच की है। ये स्कीम निम्न आय वर्ग से लेकर उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए यह स्कीम जारी की गई है।
दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी, जसोला और मंगलपुरी जैसे इलाकों में डीडीए ने इन फ्लैट का निर्माण कराया है। डीडीए की वेबसाइट पर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फ्लैट की कीमत सात लाख रुपये से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक रखी गई है।
इस फ्लैट स्कीम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी से सीधे जोड़ा गया है। जिससे खरीदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। डीडीए ने 10 सरकारी व प्राइवेट बैंकों के साथ करार किया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से हाई इनकम ग्रुप कैटेगरी में कुल 254 फ्लैट का निर्माण कराया गया है। मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 757 और लो इनकम ग्रुप के लिए 52 फ्लैट हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे के 29 फ्लैट रखे हैं।
25 हजार रुपए देनी होगी फीस
ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट के लिए आवेदन करते समय 25 हजार रुपये फीस देनी होगी, जबकि एलआईजी के लिए 1 लाख और एमआईजी तथा एचआईजी के लिए 2 लाख रुपये फीस लगेगी। सबसे महंगे फ्लैट दिल्ली के जसोला के पॉकेट 9 बी में तैयार हुए हैं।
यहां एचआईजी कैटेगरी में 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.97 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये है। वहीं वसंत कुंज में बने 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.4 करोड़ से 1.7 करोड़ रुपये है। द्वारका में एलआईजी फ्लैट की कीमत 22 लाख है। यहां पर एमआईजी फ्लैट भी हैं, जिनकी रेंज 1.14-1.24 करोड़ रुपये है। नरेला में जनता फ्लैट तैयार हुए हैं। जिनकी कीमत सात से आठ लाख रुपये है। सभी तरह के फ्लैट के लोकेशन और रेट की जानकारी डीडीए की वेबसाइट के ब्रोशर में है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.