---- विज्ञापन ----
News24
अहमदाबाद :सूरत में शादी की खुशिया उस वक्त अचानक मातम में बदल गई जब बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। शादी की ख़ुशी में बारात में खूब नाच गाना हो रहा था इसी दौरान डीजे की ताल पर दोस्तों के साथ नाचते-नाचते दूल्हे को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई पल भर में हसी ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया I
ये अनहोनी सूरत जिले के मांडवी तहसील के अंतर्गत आने वाले अरेठ गांव में हुई जहा,चौधरी परिवार पिछले काफी समय से शादी की तैयारियों में मस्त था और आखिर कार वो दिन आ गया जब परिवार के चिराग के सर सहरा बधना था। पुरे बाजे गाजे के साथ 33 साल के मितेश भाई चौधरी की बारात बालोड तहसील के धामोंदला गांव जाने वाली थ। बारात जाने से पहले एक के बाद एक रस्मे पूरी की जा रही थी। थोड़ी ही देर में बारात निकलने वाली थी और इस खुशी के मौके पर परिजन और दूल्हे के दोस्त डीजे पर नाच रहे रहे थे. दोस्तों को नाचता देख मितेश भी खुद को रोक नहीं पाया और वह भी दोस्तों के बिच पहुंच गया. इस बीच डांस कर रहे मितेश को उसके दोस्तों ने कंधे पर बैठा लिया नाचने लगे कुछ देर तक तो मितेश ने भी खूब डांस किया लेकिन डांस करते करते अचानक मितेश के छाती में दर्द शुरू हु और उसकी हालत ख़राब होने लगी।
मितेश की हालत ज्यादा ख़राब होते देख परिवार के लोग उसे तुरंत मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया और बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत १०८ इमरजेंसी एम्बुलेंस को बुलाया गया और उसे बारडोली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी मितेश की पड़ताल कर वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये सुनते ही पूरा परिवार सदमे में चला गया कुछ देर पहले जो चौधरी परिवार खुशियों में झूम रहा था वहा मातम छा गया। मितेश की मौत से वर और वधु दोनों ही परिवार की खुशिया पल भर में छीन गई
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.