---- विज्ञापन ----
News24
Cyclone Asani: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों जहां प्रचंड गर्मी पड़ रही है। वहीं चक्रवाती तूफान 'असानी' कई राज्यों में कहर बरपा रही है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में इस तूफान का काफी असर देखा जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, उत्तर-पूर्व के राज्यों में देखने को मिल रही है तूफान असानी का असर झारखंड और बिहार में भी नजर आ रहा है।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि चक्रवात असानी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है और चक्रवात कल सुबह आंध्र तट के काकीनाडा तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद विशाखापट्टनम तक आने के बाद फिर ये समुद्र में मिल जाएगा। इस दौरान ये कमजोर हो जाएगा।12 मई की सुबह चक्रवात कमजोर हो जाएगा।
फिलहाल, 16 किमी प्रति घंटे की गति के साथ यह तूफान पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। अगले कुछ घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इस दौरान बंगाल के साथ-साथ उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर बारिश के साथ तेज हवाएं देखने को मिलेंगी।
एमआई़डी के मुताबिक, चक्रवात असानी का असर पोर्ट ब्लेयर, विशाखापत्तनम और पुरी में देखने को मिल सकता है। असानी तूफान की वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। असानी तूफान के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है।
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात सोमवार को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। वह पिछले कुछ घंटों के दौरान पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम- उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और सुबह साढ़े पांच बजे वह काकीनाडा से 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 330 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, गोपालपुर (ओडिशा) से 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और पुरी (ओडिशा) से 590 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था।
तूफान 'असानी' से निपटने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) ने कुल 50 टीमों को तैनात किया है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
NDRF के एक प्रवक्ता ने बताया कि 50 टीम में से 22 को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है। वहीं बची 28 टीमों को इन राज्यों में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 12 टीम को तैनात किया गया है जबकि आंध्र प्रदेश में नौ और ओडिशा के बालासोर में एक टीम को तैनात किया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 11 मई तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और के जम्मू डिवीजन में लू चलने की संभावना है। साथ ही दिल्ली में लू चलने की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप तो रहेगा, लेकिन लू से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.