जयपुर. कोरोना (Corona) संक्रमितों के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता। वे अस्पताल के स्टाफ से ही मरीज का हालचाल जान सकते हैं, लेकिन अब कोरोना संक्रमितों से मिलना आसान होगा। राजस्थान में सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है।
इस आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के एकाकीपन और उसके कारण उत्पन्न तनाव को देखते हुए यह निर्देशित किया जाता है कि जो मरीज निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, उनसे उनके परिजनों, रिश्तेदारों को मिलने दिया जाए। हालांकि उन्हें इस दौरान सुरक्षात्मक उपाय जैसे पीपीई किट, मास्क, दस्ताने और नियत दूरी रखनी होगी। उनसे मिलने की अवधि अस्पताल द्वारा तय की जा सकती है।
इसके साथ ही विभाग की ओर से कहा गया है कि मरीज के परिजन या रिश्तेदार यदि मरीज को घर का खाना देना चाहते हैं तो उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है। प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा की ओर से निकाले गए इस आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बैड क्षमता को देखते हुए उपचार हेतु आने वाले मरीजों की सुविधा व आपातस्थिति को देखते हुए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर, स्ट्रेचर और छोटे आक्सीजन सिलेंडर हैल्प डैस्क पर उपलब्ध रखा जाए।
जिससे आपात स्थिति में आवश्यकता होने पर मरीज को व्हील चेयर, स्ट्रेचर पर ही लो फ्लो आक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराएं। ताकि मरीज को आपातकालीन स्थिति में तत्काल राहत देते हुए मरीज की स्थिति को बेहतर किया जा सके।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.