नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के तमाम बड़े देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। पिछले 6 महीने से इस बीमारी ने दुनिया को थाम दिया है, आर्थिक रूप से विश्व को बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में दो अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन शोधकर्ताओं का मानना है कि वायरस चीन में एक खदान में लगभग आठ साल पहले पाया गया था।
वैज्ञानिकों के अनुसार, कोविड-19 आज दुनिया को प्रभावित कर है, जो आठ साल पहले चीन में पाए गए वायरस का एक रूप है। चीन के वुहान से फैले कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में कई बातें कही गई हैं। अमेरिका सहित कुछ देशों का दावा है कि वायरस का उत्पादन जानबूझकर वुहान लैब में किया गया था। जबकि चीन यह कहता रहा है कि इस वायरस का पता पहली बार मीट मार्केट में चला था, लेकिन वैज्ञानिकों ने पूरी तरह से नई तस्वीर पेश की है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके पास कुछ सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि कोरोना वायरस आठ महीने पहले नहीं बल्कि आठ साल पहले चीन के दक्षिण-पश्चिम में युन्नान राज्य के मोइजेन खदान में पैदा हुआ था। उन्होंने कहा कि 2012 में कुछ श्रमिकों को चमगादड़ों की सफाई का काम सौंपा गया था। जिसके तहत उन्हें खदान में भेजा गया था। इन श्रमिकों ने खदान में चौदह दिन बिताए थे, बाद में 6 मजदूर बीमार हो गए।
बताया गया है कि इसके बाद इन रोगियों को तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, हाथ और पैर, सिरदर्द और गले में खराश थी। ये सभी लक्षण आज कोरोना के हैं। बीमार रोगियों में से तीन की भी बाद में मौत हो गई थी। यह सारी जानकारी चीनी चिकित्सक ली जू के मास्टर थीसिस का हिस्सा है। थीसिस का अनुवाद और शोध डॉक्टर जोनाथन लाथम और डॉक्टर एलिसन विल्सन द्वारा किया गया है।
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर!
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 27,02,743 है, जिसमें 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 6,73,166 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,77,780 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 55,079 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 876 लोगों की मौतें हुई। लगातार 21वें दिन आज भारत में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए केस समाने आए हैं। जबकि 10 दिन 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.