नई दिल्लीः वैक्सीनेशन के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर राज्य सरकार अलर्ट पर हैं। आखिरी 24 घंटे में देशभर में करीब 40 हजार नए केस सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं अब तक कुल केस 1.5 करोड़ हो गए हैं, जबकि 1.59 लाख लोगों की की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर इस समय सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सख्त दिशानिर्देश दिए हैं।
नए दिशानिर्देश 31 मार्च 2021 तक लागू रहेंगे। इसके अनुसार सभी ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने को कहा गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन स्थानों पर ऐसे व्यक्तियों को कतई प्रवेश न दिया जाए, जिन्होंने सही तरीके से मास्क न पहना हो।
इसके अलावा राज्य के सभी निजी कार्यालयों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, राज्य की राजधानी मुंबई में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में अब मॉल में प्रवेश करने के लिए कोरोना जांच करानी होगी। यहां बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने मॉल में जाने वाले लोगों के लिए रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य कर दी है। यह आदेश 22 मार्च से लागू होगा।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना का टीका है, जिसे सबको लगवाना चाहिए। कोरोना के नियमों का भी पालन करना चाहिए, जिससे संक्रमण ना फेले। अगर ऐसा नहीं हुए तो भविष्य में बड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक करीब 24 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं, जिनमें 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आखिरी 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 25833 संक्रमण के नए मामले सामने आए, जबकि 58 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राज्य में हालात बदतर होते जा रहे हैं। राज्य स्तर पर संक्रमण की रफ्तार रोकने को नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.