नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों के बीच देख में कोरोना कहर बदस्तूर जारी है। हालांकि आज थोड़ी राहत भरी खबरें आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,44,222 हो चुकी है। वहीं इस दौरान 482 लोगों की मौत हो गई है।
अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,40,182 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 41,970 लोग ऐसे हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,00,792 हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित 4,03,248 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का लगभग 4.26 फीसदी है।
नए संक्रमण के मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी देखी जा रही है। एक्टिव केसों की संख्या घटकर 4,03,248 रह गई है। एक्टिव केस 21 जुलाई के बाद सबसे कम है। देश में अब तक 91,00,792 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।
कोरोना रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.36 फीसदी है जबकि 4.18 प्रतिशत एक्टिव मरीज़ हैं। मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित निकलने की दर 3.27 प्रतिशत है। टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 11,01,063 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 14,69,86,575 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। यानि देश में 10 प्रतिशत से ज्यादा आबादी टेस्ट हो चुका है।
महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई। कुल 6,776 कोरोना मरीज शनिवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। केरल में 5,496 मरीज ठीक हुए हैं जबकि दिल्ली में 4,862 मरीजों ने कोरोना को मात दी। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले केरल में 5,718 दर्ज किए गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.