---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट जारी है। देश में कोरोना के दैनिक मामले घटकर अब 10 हजार के पास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 10273 नए केस सामने आए हैं जबकि 243 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले शनिवार को देश कोरोना के 13166 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 302 लोगों की मौत हुई थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,273 नए केस सामने आए हैं और 243 लोगों की मौतें हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 11 हजार 472 हो गई है।
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 724 हो गई है। जबकि कोरोना के अबतक मात दे चुके चुके की संख्या 4 करोड़ 22 लाख 90 हजार 921 हो चुकी है। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर गिरकर 1.00% हो गई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.