---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: देश में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 525 लोगों की मौतें हुई है। वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 50 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 525 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है। अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़ 65 लाख, 60 हजार 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.