नई दिल्ली : कोविड टीकाकरण के बीच देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार आ रहा है। देश में कोरोना कमजोर पड़ता जा रहा है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 14,545 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं जबकि 18000 से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे। इस दौरान 163 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
देश में नए मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. 3 दिन में 19 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। अब महज 1,88,688 मरीजों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 24 जून के बाद यह सबसे कम कम है। 26 नवंबर से अब तक सिर्फ एक बार 6 जनवरी को एक्टिव केस में 545 की बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरनोा के 14545 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18002 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 163 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अभी तक देश में 153032 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10283708 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अभी तक कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की बात करें तो यह संख्या 10625428 है।
गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ऑनलाइन इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। दुनिया का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। देश में अबतक कुल 153032 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या गुरुवार को 20 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में यहां 3,015 लोग कोरोना संक्रमित हुए। जबकि 4,589 लोग स्वस्थ्य हुए। वही 59 की इस वायरस की वजह से मौत हुए। राज्य में कोरोना से अबतक 50,582 संक्रमितों ने जान जा चुकी है। फिलहाल 46,769 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 228 लोग कोरोना संक्रमित हुए। वहीं 405 मरीज ठीक हुए, जबकि 10 लोगों की मौत हई। यहां अब तक कुल 6.33 लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.20 लाख ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके है। इस महामारी की वजह से यहां अबतक 10,774 लोगों की जानें जा चुकी है। अभी 2,147 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.