---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट जारी है। कोरोना के दैनिक मामले घटकर 25 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 25920 नए केस सामने आए हैं जबकि 492 लोगों की मौतें हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 920 नए मामले सामने आए। जिससे कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 2 लाख 92 हजार 092 हैं।
जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 हजार 254 लोग ठीक हुए है। अब तक कुल 41,977,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई। अब तक 510,905 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक देश में करीब 174 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन हो चुके हैं। कल यानी गुरुवार को 37 लाख 86 हजार 806 डोज दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक यानी (1,82,90,152) एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.