नई दिल्ली: देश में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। कोरोना के मामलों में देश में चिंताजनक स्थिति है। देश में लगातार कोरोना के भयावह और डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज एक बार फिर देश में कोरोना के केस में 92 हजार के करीब बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 1100 अधिक लोगों की मौतें हुई है। चिंता की बात ये है कि पिछले कई दिनों से देश में हर दिन कोरोना के 90000 के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 48,46,428 है, जिसमें 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,86,598 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 37,80,108 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 92,071 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1,136 लोगों की मौतें हुई।
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 77.99 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ का आंकड़ा 20.35 फीसदी पर है। डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 9.40 प्रतिशत दर्ज किया है। इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो देश में अबतक पौने 6 करोड़ के करीब टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 13 नवम्बर तक भारत में 5,72,39,428 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 9,78,500 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं।
सितंबर में देश में ऐसे खतरनाक होते जा रहा है कोरोना…
- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,071 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1136 लोगों की मौतें हुई है।
- रविवार को देश में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1114 लोगों की मौतें हुई थी।
- शनिवार को देश में कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1201 लोगों की मौतें हुई थी।
- शुक्रवार को देश में कोरोना के 96,551 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1209 लोगों की मौतें हुई थी।
- गुरुवार को देश में कोरोना के 95,735 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1172 लोगों की मौतें हुई थी।
- बुधवार को देश में कोरोना के 89,394 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1115 लोगों की मौतें हुई थी।
- मंगलवार को देश में कोरोना के 75,809 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1133 लोगों की मौतें हुई थी।
- सोमवार को देश में कोरोना के 90,802 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1016 लोगों की मौतें हुई थी।
देश में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
दिन मामले मौत