मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है। एक दिन में करीब 47 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जबकि 202 लोगों की मौत हुई है। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे का कहा है कि अभी लॉकडाउन पर कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन आगे भी मौजूदा हालात ऐसे ही बने रहते हैं तो लॉकडाउन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुणे में कोरोना से खतरनाक हालात पैदा हो गए हैं, जिसे देखते हुए शहर में सिनेमा, थिएटर, होटल, बार और साप्तहिक बाजार एक हफ्ते के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि होटलों से पार्सल सेवा जारी रहेगी। शहर के सभी धार्मिक स्थलों बस सेवा को भी 7 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी लगाई गई।
महाराष्ट्र में एक्टिव केसेज की संख्या करीब 3 लाख 90 हजार हो गई हैं। वहीं मुंबई में 8 हजार 832 नए केस सामने आए हैं। तमाम सख्ती के बाद भी मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ रही है।
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र के इस जिले में आज से 8 अप्रैल तक लागू हुआ लॉकडाउन
देश में कोरोना की नई लहर
पिछले 24 घंटों में करीब 89 हजार नए केस सामने आए हैं, जबकी इस महामारी से 714 लोगों की मौत हुई है। इस साल एक दिन में मौत और संक्रमण का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन ने भी रिकॉर्ड बना दिया है। 24 घंटों में 36 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया गया है।
एमपी में चार जिलों में लॉकडाउन
एमपी में चार जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन और रतलाम में लॉकडाउन लगा दिया गया है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में डराने लगी है। राज्य में 2700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। एमपी के 11 जिलों के 12 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल और खरगोन में पहले से ही संडे लॉकडाउन का आदेश है।
दिल्ली में भी हालात बेकाबू
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण नए रिकॉर्ड बना रहा है। 24 घंटों में राज्य में 3 हजार 583 नए केस सामने आए हैं, जबकी 14 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं हैं। हालांकि दिल्ली में लगातार सख्ती की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.