नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस एक बार फिस से पांव पसारने लगा है, जिसके चलते संक्रमण से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार की चिंता भी अब बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 11 राज्यों में स्थिति चिंताजनक है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा हैं।
मंत्रालय ने बताया कि 31 मार्च तक 14 दिनों में कोविड-19 के मामलों में इन राज्यों का योगदान 90 फीसद है। मौत के मामले में 90.5 प्रतिशत हैं और कई राज्य पिछले साल के शीर्ष मामलों को पार कर चुके हैं या उसके करीब हैं। वहीं, केंद्र का कहना है कि चिंताजनक स्थिति वाले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने रोकथाम गतिविधियों को लागू करने में तेजी नहीं बरती है।
इसे भी पढ़ें : Covid 19: बढ़ रही कोरोना की की रफ्तार, जन्म लेने वाले बच्चे भी संक्रमण की चपेट में
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए कोरोना की यह दूसरी लहर हो सकती है। दिल्ली के लिए कोरोना की चौथी लहर है। बहुत तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ये चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। चर्चा के बाद सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन न लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन पर भी अपनी बात कही है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक करीब 1.23 करोड़ हो गई है, जबकि अब तक 1.63 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आखिरी 24 घंटे में देशभर में 90 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। अगर बात आखिरी 14 दिन की करें तो स्थिति भयानक हुई है, जिनमें 7.5 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
- जानिए क्या अब लगेगा लॉकडाउन?
अधिकारी पूर्ण लॉकडाउन की संभावना से इनकार कर रहे हैं। यह हो सकता है कि माइक्रो लेवल पर लॉकडाउन की घोषणा की जाए। यानी जिन इलाकों में ज्यादा केसेज हैं, केवल वहां लॉकडाउन लगाया जाए और बाकी जगह कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर सख्ती बरती जाए। सरकार ने बढ़ते केसेज को देखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम को और तेज करने का फैसला किया है। सभी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पूरे अप्रैल भर खुले रहेंगे, कोई छुट्टी नहीं होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.