विनोद जगदाले (मुंबई), विपिन श्रीवास्तव (भोपाल): देशभर में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाता नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 30 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। ये लॉकडाउन 8 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
इधर, मध्यप्रदेश में भी कोरोना रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश के 12 शहरों में अब संडे लॉकडाउन लगेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
जानकारी के अनुसार, आज रात से मंगलवार सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही होली पर दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 2142 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही 10 की मौत हुई है।
एमपी के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में प्रदेश के 70 फीसदी मामले सामने आए हैं। कोरोना यहां आउट आफ कंट्रोल हो रहा है। बीते एक महीने में चार गुना बढ़कर पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत हुआ है। एक्टिव केस भी बढ़कर 12995 हो गए हैं। एमपी में कुल मामले 286407, कुल मौतें 3947 और 269465 मरीज ठीक हुए हैं।
इधर, 1 अप्रैल से अन्य राज्यों से गुजरात में प्रवेश करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल का कहना है कि ये रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक नहीं पुरानी नहीं होनी चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.