---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप जारी है, जिससे निपटने को केंद्र व राज्य सरकारें सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं। कोरोना की रफ्तार अब काबू में होती दिख रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार ने साफ्ताहिक लॉकडाउन हटा दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दूसरी ओर बीते सप्ताह में देशभर में कुल मामलों की पॉजिटिव दर लगभग 17.75 प्रतिशत रही, जबिक 11 राज्यों में 50,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
और पढ़िए – हैदराबाद में ओमिक्रॉन और डेल्टा के बीच अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक 14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं। 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इससे पहले बुधवार को 2.85 लाख केस सामने आए थे, जबकि 665 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
भारत में पिछले 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि, एक्टिव केस अभी भी 22 लाख से ज्यादा हैं। एक्टिव केस कुल केस के 5.46% हैं। हालांकि, रिकवरी रेट 93.33% पहुंच गया. देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 19.59% पर बना हुआ है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.