---- विज्ञापन ----
News24
अमिताभ कुमार ओझा, पटना: देश में कोरोना के खिलाफ अंतिम जंग की तैयारी जोरों पर है। 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इन सबके बीच बिहार के लिए भी अच्छी खबर है। राज्य में मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को विशेष विमान से कोरोना की वैक्सीन पटना पहुंचने वाली है। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन को एयरपोर्ट से विशेष वाहन से नालंदा मेडिकल कॉलेज एनएमसीएच में ले जाया जाएगा। इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को चिंहित कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
बिहार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन विशेष विमान से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच बैक्सीन को एनएमसीएच में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र कुमार ने लोगों से की अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें। वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही हैं।
16 जनवरी को इन जगहों पर होगा हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
आपको बता दें 16 जनवरी को पहले चरण के तहत हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन होगा। पटना मेडिकल कॉलेज PMCH, नालंदा मेडिकल कॉलेज NMCH, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान IGIMS, पारस हॉस्पिटल, पटना रुबन हॉसपिटल, पाटलिपुत्रा बिग अपोलो हॉस्पिटल अगमकुआं, मनेर PHC, बिहटा PHC, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, फुलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा गुरु, गोविंद सिंह जिला अस्पताल पटना सिटी, अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर। इन सभी जगहों पर 16 जनवरी को वैक्सीनेशन होगा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.