---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण दर 8.10 फीसदी हो गई है। दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है। राहात की बात ये है कि महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
और पढ़िए – वैश्विक पोस्ट-कोविड रिकवरी में उपयोगी योगदान दे सकते हैं ब्रिक्स देश: पीएम मोदी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसने कहा कि नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं। दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 5218 पर पहुंच गया है। दोनों ही राज्यों में पिछले कई दिनों से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस समय दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा केरल और यूपी में भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं जोकि चिंता की बात है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.