नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में शनिवार को आग लग गई। इस आग से दो मरीज घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है, ग्वालियर का सुपर स्पेशियलटी जयारोग्य अस्पताल कोविड 19 डेडिकेटेड अस्पताल है। दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी, जिससे आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए। आग लगने और अचानक फैलने से 7 मरीज इसमें फंस गए। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया।
दाेपहर में करीब दाे बजे अचानक थर्ड फ्लाेर पर बने आइसीयू में आग लग गई। जिसमें वेंटिलेटर धूं-धूं करके जलने लगे। जैसे ही स्टाफ ने वार्ड से धुआं उठते देखा ताे हडकंप मच गया। बताया जाता है कि जिस फ्लाेर पर आग लगी है, वहां पर करीब दस काेराेना मरीज भी भर्ती हैं।
वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल परिसर पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है। जयारोग्य मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.एसएन अयंगर और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी मौके पर पहुंचे।
आईसीयू 20 बेड का था और 9 मरीज भर्ती थेा इनमें से दो मरीज झुलसे हैं। झुलसे हुए मरीजों का उपचार चल रहा है। सभी मरीजों को तीसरे फलोर के आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काेराेना मरीजाें काे भर्ती किया जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.