नई दिल्ली: कुछ महीनों की राहत के बाद कोविड- 19 महामारी का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को यहां कोरोना संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,030 पहुंच गई। यही नहीं, शहर में बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं। अब तक राजधानी में कोरोना की वजह से अब तक मृतकों की संख्या 10, 931 पहुंच गई है।
14 जनवरी के बाद ये कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। तब एक ही दिन में दिल्ली में 340 कोरोना संक्रमितों की पुष्टी की गई थी। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में 279 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
भारत में अबतक कोरोना के 1,12,62,707 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1,84,598 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 1,09,20,046 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कुल 1,58,063 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,927 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 20652 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारत में मंगलवार तक कोरोना के कुल 22,34,79,877 सेंपल टेस्ट किए जा चुके थे।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक देशभर में अब तक 2.52 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। यदि सिर्फ बुधवार की बात करें तो शाम 7 बजे तक देशभर में कुल 9.22 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.