---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जिंदगी का दुश्मन बना हुआ है, जिससे अब तक करीब पौने चार लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट भी निकलकर सामने आ रह हैं, जिसे लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। इंसान के साथ-साथ अब कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अब जानवरों की जिंदगी पर कहर बनता दिख रहा है।
और पढ़िए - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए केंद्र सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस
तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जैविक उद्यान के चार शेरों में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरियंट पाया गया है। इन शेरों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि वे वायरस के पैंगोलिन लिनियेज बी.1.617.2 वैरियंट से संक्रमित थे जिसे WHO ने डेल्टा वेरिएंट बताया है। उद्यान की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। दो दिन पहले ही यहां 12 साल के शेर और उससे पहले 9 साल की एक शेरनी ने कोरोना से दम तोड़ा था।
जैविक उद्यान के उप निदेशक ने बताया कि इस साल 11 मई को डब्ल्यूएचओ ने वायरस के बी.1.617.2 वेरिएट को चिंताजनक करार दिया था। यह ज्यादा संक्रामक है। जैविक उद्यान ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 24 मई को चार और 29 मई को सात शेरों के नमूने भोपाल स्थित आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे थे। संस्थान ने तीन जून को बताया कि नौ शेरों की जांच में संक्रमण पाया गया है। इसके बाद से शेरों का उपचार किया जा रहा है।
उप निदेशक ने एक बयान में कहा कि जैविक उद्यान के अनुरोध पर संस्थान ने उस वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे साझा किए थे जिनसे शेर संक्रमित हुए थे। बयान में कहा गया, 'आईसीएआर-एनआईएचएसएडी के निदेशक ने बताया कि संस्थान में चारों नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई।
और पढ़िए - कोरोना से जुडी खबरे यहां पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.