---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है, जिससे हालात भी सुधरे रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात काबू में हैं।
आखिरी 24 घंटे में दिल्ली में 4,044 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। शहर में अब कोरोना के 29,152 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिव दर 8.60 प्रतिशत है, जबकि, 8,042 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
बता दें कि दिल्ली में जनवरी महीने में अब तक 637 मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर में दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे जायदा यानी 28,867 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं 14 और 15 जनवरी को सबसे जायदा संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो कि 30.64% है।
और पढ़िए – कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के नेज़ल बूस्टर डोज के क्लिनिकल परीक्षण को मिली मंजूरी
वहीं, bioRxiv वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के अनुसार NeoCoV और उसका नजदीकी सहयोगी PDF-2180-CoV इंसानों को संक्रमित कर सकता है। वुहान विश्वविद्यालय और चाइन अकादमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस नए कोरोना वायरस के इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक म्यूटेशन की जरूरत है।
शोध में कहा गया है कि NeoCoV वायरस में MERS की तरह से ही बहुत ज्यादा मरीजों की मौतें हो सकती हैं। यह आंकड़ा प्रत्येक 3 में से 1 मरीज हो सकता है।
बता दें कि अब लोग एक बार फिर से दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्किल टेस्ट दे सकेंगे। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर अब ब्रेक लग चुका है।
लिहाजा यहां वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया। दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था। वहीं शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट भी दे दी है। अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.