---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर कहर बरपा रखा है, जिससे हालात बेलगाम बने है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,684 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली में अब सक्रिय मामले 78,112 हैं, जबकि पॉजिटिव दर घटकर 22.47 प्रतिशत रह गई है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 6,149 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मुंबई मे कोरोना के अब 44,084 सक्रिय मामले हैं।
केरल में कोरोना वायरस के 28,481 नए केस दर्ज किए गए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 35.27 प्रतिशत हो गया है। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना हॉटस्पॉट और घनी आबादी वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
पुडुचेरी में मंगलवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,093 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,710 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि नए 2,093 मामलों में से सर्वाधिक 1,715 मामले पुडुचरी में सामने आए, जबकि कराईकल में 279 , माहे में 45 और यानम में 54 नए मामले सामने आए।
तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1893 हो गई है। राज्य में अभी 10,393 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं, जिनमें से 163 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 10,230 संक्रमित घर में ही पृथक-वास में हैं।
टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यसमूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने सोमवार को कहा था कि भारत में मार्च में 12-14 साल के उम्र के बच्चों का कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो सकता है क्योंकि उस समय तक 15-18 साल की आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो जाने का अनुमान है।
अब कहा जा रहा है कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को वैक्सीन के विकल्प भी मिल सकते हैं। जानकारों का कहना है कि कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स टीकों के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे उसे समय तक आ सकते हैं। पिछले साल अगस्त में जाइडस कैडिला की वैक्सीन को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.