---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर में तबाही के लिए जिम्मेदार डेल्टा वैरिएंट अब म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस हो गया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 22 मरीज देश में मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, एमपी और केरल को इस संबंध में पत्र लिखा है। गौरतलब है कि अब तक 9 देशों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने से वहां खौफ का माहौल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट इस समय 80 देशों में है जबकि डेल्टा प्लस वैरिएंट नौ देशों में मिले हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, चीन, नेपाल, रूस और जापान में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट से खौफ का माहौल है।
जानिए क्या है डेल्टा प्लस वैरिएंट:
देश में कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक होने के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट ही अब म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस में बदल गया है। सरकार इस पर नजर रखे हुए है। वैज्ञानिक लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इसका अध्ययन कर रहे हैं। यह डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामण है और क्या यह वैक्सीन को चकमा दे सकता है? एक्सपर्ट अभी इसका जवाब तलाश करने में लगे हुए हैं।
अब 29 करोड़ से ज्यादा को मिली वैक्सीन की डोज:
स्वास्थ्य मंत्रालय ओर से अयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि वैक्सीनेशन की गति तेज कर दी गई है जिसके रिजल्ट भी सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 29 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उनमें से 53 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाओं को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 63.68 फीसदी वैक्सीनेशन ग्रामीण इलाकों और 36.32 फीसदी शहरी इलाकों में किया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.