---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत के लिए चिंता की खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था INSACOG के ताजा बुलेटिन ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। संस्था की ओर से कहा गया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अपने कम्युनिटी स्प्रेड चरण में पहुंच चुका है। कई महानगरों में ऐसा हो भी चुका है, जिस कारण तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ओमिक्रॉन का एक और नया वैरिएंट BA.2 के भी कई मामले देश भर में पाए गए हैं।
इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलिरी सर्विसेज दिल्ली ने हाल ही में एक अध्ययन किया है, जिसमे इस बात की ओर इशारा किया गया है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते फैल रहा है, इसकी बड़ी वजह यह है कि इसकी चपेट में अधिकतर वहीं लोग आए हैं जिन्हें पहले कभी कोई संक्रमण नहीं हुआ है।
संक्रामक रोग विभाग के शोध में 264 लोगों पर यह शोध किया गया, जिसमें से 68.9 फीसदी लोगों की पहचान हुई है जो डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं और 31.06 फीसदी लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि अधिकतर ओमिक्रॉन के मामले असिम्प्टोमैटिक हैं, 50 फीसदी मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।
स्टडी में दावा किया गया है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच दिल्ली के पांच जिलों के लोगों आरटीपीसीआर जोकि पॉजिटिव आई थी उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग गई थी। इस दौरान इन लोगों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री सहित शहर में संक्रमण आदि की भी जानकारी की स्थिति को दर्ज किया गया था। जिसके बाद इन लोगों के आंकड़ों को परखा गया।
264 मामलों में 87.8 फीसदी लोग पूरी तरह से वैक्सिनेटेड थे और सिर्फ 39.1 फीसदी ही लोग कहीं घूमने या फिर किसी दूसरे के संपर्क में आए थे। बाकी के 60.9 फीसदी लोग कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते पॉजिटिव हुए।
रिसर्च में में कहा गया है कि 'ओमिक्रॉन अब भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में है और कई महानगरों में इसका असर देखने को मिला है, जहां नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।'
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.