रमन झा, नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की आज अहम बैठक हो रही है। संभावना है कि इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव फरवरी में हो सकता है। इस बार CEC और CWC के लिए भी चुनाव हो सकते हैं। साथ ही इस बैठक में किसान अंदोलन, आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी कांग्रेस की सबसे बड़ी नीति निर्धारक इकाई है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो सकता है और एक बार फिर से राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कांग्रेस पार्टी में आंतरिक चुनाव की मांग भी लंबे समय से उठ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एआईसीसी की सेंट्रल कमेटी के लिए चुनाव कराने और संसदीय समिति को फिर से रिवाइव करने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में बैठक के दौरान इन मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।
आपको बात दें कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें पार्टी में आंतरिक चुनाव कराने की मांग की गई थी। इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस पार्टी में इस हंगामा भी हुआ था। पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले नेताओं का कहना है कि वो इंतजार कर रहे हैं कि कैसे बैठक में उनके उठाए मुद्दों पर फैसला लिया जाता है।
इसके साथ ही इस बैठक में अगले कुछ महीने में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी। दरअसल इस साल अप्रैल-मई के महीने में चार राज्यों- तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और असम- और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द आंतरिक चुनाव संपन्न करा कर नए सिरे और नई टीम के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाए। ताकि नई टीम के पास चुनाव की तैयारी करने का पूरा वक्त मिले। आपको बता दें कांग्रेस इन चारों राज्यों में सत्ता से दूर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.