---- विज्ञापन ----
News24
रमन झा, जयपुर: उदयपुर चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। पहले दिन शुक्रवार को जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से शिविर का आगाज हुआ था तो वहीं आज चिंतन शिविर की कार्यवाही सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर दिनभर आज ग्रुप डिस्कशन चलेगा।
पहले जहां सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्रुप संवाद होगा तो लंच ब्रेक के बाद लगातार ग्रुप संवाद चलेगा जो रात 8 बजे तक जारी रहेगा। ग्रुप संवाद के दौरान पार्टी के कई शीर्ष नेता 6 समितियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखेंगे।
इसके अलावा रात 8 बजे चिंतन शिविर में प्रस्ताव पास करने के लिए गठित की गई 6 समितियों के संयोजकों की भी रात 8 बजे बैठक होगी और उसके बाद कल चिंतन शिविर के अंतिम दिन से कमेटियों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कराया जाएगा।
और पढ़िए – चिदंबरम ने केंद्र से कहा- GST मुआवजे की अवधि को और 3 साल के लिए बढ़ाएं
चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज रात 8 बजे जिन 6 समितियों के संयोजकों की बैठक होगी, उनमें राजनीतिक कमेटी के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। सामाजिक न्याय कमेटी के सलमान खुर्शीद, इकोनॉमी कमेटी के पी चिदंबरम, संगठन समिति के मुकुल वासनिक, किसान- कृषि समिति के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, यूथ- एंपावरमेंट अमरिंदर सिंह राजा हैं। इसके अलावा इन कमेटियों में सदस्य भी बनाए गए हैं।
अपने अपने सुझाव देगी समितियां
ग्रुप डिस्कशन के जरिए समितियां अपने क्षेत्राधिकार से संबंधित सुझाव देंगी और सुझावों के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, जिन्हें चिंतन शिविर के अंतिम दिन पारित किए जाएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.