नई दिल्ली: राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद अयोध्या में अन्य कामकाज तेजी से चल रहा है, मकसद है भगवान की नगरी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयास में लगे हैं कि अयोध्या को अच्छे तरीके से चमकाया जाए, जिससे दुनियाभर के लिए यह नगरी आकर्षण का केंद्र बने।सीएम योगी अयोध्या के विकास कार्यों और तैयारियों का लेकर लगातार मुआयना कर रहे हैं।
सीएम योगी गुरुवार शाम 5.30 बजे एक बार फिर से अयोध्या के विकास पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में सीएम योगी अब तक के कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में क्या करने का प्लान है, इसपर चर्चा होगी।
गुरुवार शाम को होने वाली इस बैठक में सीएम योगी से अयोध्या मंडल के अधिकारियों की भी बात होगी। पर्यटन विभाग ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि साल 2021 में लगभग ढाई करोड़ पर्यटक अयोध्या आ सकते हैं। वहीं 2031 तक यह संख्या 6.30 करोड़ से अधिक होग।
माना जा रहा है कि सीएम योगी गुरुवार की बैठक में आने वाले समय में पर्यटकों की भीड़ के हिसाब से अयोध्या में सुविधाएं विकसित करने पर जोर देंगे। अभी तक अयोध्या में राम की पौड़ी, गुप्तार घाट, दिगंबर अखाड़ा में बहुदेशीय हाल, लक्ष्मण किला घाट का निर्माण किया जा चुका है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.