नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 70 वें जन्मदिवस पर गुरुवार को विश्वभर से बधाईयां मिल रही हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath), मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत तमाम दिग्गज पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है। जॉनसन ने लिखा कि मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी। योगी ने लिखा- अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें। दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।
वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज 'पोषण महोत्सव' का शुभारंभ करूंगा। बच्चों को सुपोषित कर स्वस्थ मध्यप्रदेश के माध्यम से स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना हरसंभव योगदान देंगे। आइये, प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ भारत के निर्माण के सपने को साकार करने में जुट जाएं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.