नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है। सरकार के समझाने के बाद भी किसान दिल्ली के बॉडरों पर डटे हुए हैं, ऐसे में सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए किसानों पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं यहां पर तैनात दो पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) में प्रतिनियुक्त दो आईपीएस अधिकारियों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। दोनों अधिकारियों की पहचान आउटर नॉर्थ डीसीपी गौरव और एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल के रूप में की गई है। हालांकि उनको क्वारंटीन में भेज दिया गया है और उनके लक्षणों पर नज़र रखने के लिए कहा गया है।
पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दो सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली के बॉर्डरों पर कब्जा जमाया हुआ है। रिपोर्टों में कहा गया है कि महामारी अधिनियम के तहत किसानों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन न किया जा सके।
हजारों किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर लगभग दो सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का दावा है कि कृषि उपज की खरीद के लिए कानूनों का उद्देश्य 'मंडी' प्रणाली और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कमजोर करके कॉर्पोरेटों को लाभ पहुंचाना था।
इस बीच, किसानों ने घोषणा की है कि अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर देंगे। सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसानों ने आंदोलन और तेज करने का ऐलान कर दिया है। कल यानी 12 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाइवे जाम और टोल फ्री करने का ऐलान किया है, वहीं 14 दिसंबर को देशभर में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.