नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मान ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी और अपने परिवार की कमजोरियों के कारण मोदी-अमित शाह के पास पूरे पंजाब का ही सौदा कर दिया है।
इसके साथ ही मान ने कैप्टन को चुनौती दी है कि अगर उनमें जरा सी भी हिम्मत है तो वह किसान अंदोलन में जाकर अन्नदाता के हक में केंद्र की मोदी सरकार को ललकार लगाकर दिखाएं।
पार्टी हैडक्वार्टर से जारी बयान में भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को संबोधित होते हुए पूछा, पंजाब के मुख्यमंत्री होने के नाते क्या आप बता सकते हैं कि चार साल के शासन और इस पूरे किसान अंदोलन में आपने किसानों के लिए कौनसा निर्णायक कदम उठाया है?
आपकी जुबां पर किसने ताला लगाया है कि अन्नदाता के हक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिद के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलना? आपके पैरों में किसने जंजीर बांध रखी कि मुख्यमंत्री का फर्ज निभाते हुए आप आंदोलनकारी किसानों के बीच नहीं जाकर उन्हें पंजाब सरकार की ओर से अतिरिक्त सुविधाएं नहीं दे सकते, उनका हौसला नहीं बढ़ा सकते और उनके बीच खड़े होकर केंद्र सरकार को सख्त संदेश नहीं दे सकते अथवा प्रधानमंत्री को नहीं मिल सकते?
भगवंत मान ने कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक सेवादार के तौर पर आंदोलनकारी किसान के पास जाकर उनके हक में बोल सकते हैं और तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवा सकते हैं तो कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने शाही फार्महाउस से बाहर क्यों नहीं निकलते? क्या केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी द्वारा आंदोलनकारी किसानों की सेवा में दी जा रहीं सुविधाएं कैप्टन और कांग्रेस को ड्रामा नजर आती हैं?
भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की असल कमजोरी यह है कि वह किसी भी तरह किसानों या पंजाब के हक में केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही को ललकार नहीं सकते। अपने और अपने परिवार पर ईडी के केस, विदेशी बैंक खाते और पाकिस्तानी मेहमानों जैसी अनेकों कमजोरियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मोदी-शाह की कठपुतली बनाकर रख दिया है। जिसका खामियाजा न केवल आंदोलनकारी अन्नदाता बल्कि पूरा पंजाब भुगत रहा है।
भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे महा भ्रष्ट, सौदेबाज, बेईमान, डरपोक और कमजोर शख्स से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।
सांसद मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह शुरू से ही काले कृषि कानूनों के पक्ष में खड़े होकर किसानों को गुमराह और किसान अंदोलन को कमजोर करने की साजिशों का हिस्सा रहें हैं, क्योंकि ईडी के केसों और गर्लफ्रेंड के वीजे ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथ बांध रखे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.