के.जे.श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर उग्र भीड़ का प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। डूंगरपुर में हाईवे पर आगजनी-उपद्रव व अभ्यर्थियों के आंदोलन के चौथे दिन रविवार को भी आंदोलन उग्र होता रहा। आंदोलन के चलते पिछले 68 घंटे से उदयपुर-अहमदाबाद NH-8 बंद है। खैरवाड़ा, आसपुर, सागवाड़ा कस्बे सहित शहर के आसपास भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शिक्षक भर्ती 2018 की 1167 रिक्त पदों की भर्ती को लेकर पिछले 22 दिन से यह हंगामा चल रहा है।
टीएसपी क्षेत्र के खाली रहे पदों पर जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से आंदोलन उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने चार दिन से NH-8 जाम कर 100 से ज्यादा घरों, दुकानों व होटलों में लूटपाट व तोड़फोड़ की और कई वाहन फूंक डाले। मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी एक्शन की रणनीति में दिखाई दे रहे हैं। सरकार के निर्देश पर डीजी एमएल लाठर, ADG दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव डूंगरपुर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 10 आईपीएस सहित दो दर्जन से ज्यादा ASP पहुंचे डूंगरपुर-उदयपुर सीमा पर तैनात हैं। शनिवार रात हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
ये है मांग
दरअसल राजस्थान के डूंगरपुर में प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर ये लोग कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 18 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर प्रदर्शन अराजकता की हदें पार करते हुए 10 किलोमीटर तक के हाईवे को कब्जे में लेकर करोड़ों की संपत्ति फूंक डाली।
शनिवार को भी हिंसा का यह नजारा कई जगहों पर जारी रहा। उपद्रवी हाईवे और आसपास की पहाड़ियों पर डटे हैं। शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर हाईवे पर बनी होटलों और दुकानों में तोड़फोड़-लूटपाट की। ये प्रदर्शनकारी बाईक पर सवार होकर लूटपाट के लिए दुकानों पर आए थे।
जिन्होंने अलग अलग जगहों पर करीब 40 से भी ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं, टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वाले इन उग्र आन्दोलनकारियों ने एक स्कूल में भी जमकर तोडफोड़ की। जिसके बाद अब पुलिस भी पूरी तरह एक्शन में आ गयी है। पुलिस ने 700 से भी ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.