नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है और अभी भी संक्रमित लोगों की तादाद में रोजाना भारी इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या खाने की चीजों से भी कोरोना फैल सकता है। जिसको लेकर सरकार ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक द्वारा तैयार एक समिति ने कहा कि वर्तमान में ऐस कोई तथ्य सामने नहीं आया कि भोजन से कोरोना संक्रमण हुआ हो।
सरकार ने कहा है कि कोरोना प्रभावित देशों से भारत में आयात किया जाने वाला भोजन पूरी तरह से मानव के लिए सुरक्षित है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई खतरा नहीं था। आयुष चिकित्सा प्रणाली कोरोना संक्रमण में उपयोगी है।
मंत्रालय ने ऐप के बारे में यह बात कही
मंत्रालय ने लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखित रूप में घोषणा की है कि आयुष की चिकित्सा प्रणाली में चिकित्सकों के लिए दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं, जिन्हें आयुष मंत्रालय के अनुसंधान और विकास कार्यों द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा आयुष संजीव का मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है ताकि जनता के बीच कोरोना को रोकने के लिए प्रासंगिक उपायों के आंकड़े प्राप्त किए जा सकें।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख को पार कर गई है। 24 घंटों में कोरोना के 96 हजार 424 नए मामले आए हैं। 24 घंटे में 1174 मरीजों की मौत हुई है। 87,778 लोग बरामद हुए हैं। मरीजों की संख्या 52 लाख 14 हजार 678 हो गई है। जबकि 41 लाख 12 हजार 552 मरीज बरामद हुए हैं। देश में बरामद मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में चार गुना है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख 17 हजार 754 है। देश में कुल 84372 मरीजों की मौत हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.