Economic Survey 2022: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, 8 से 8.5 फीसदी ग्रोथ का जताया अनुमान
Economic Survey 2022: संसद के बजट सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो गयी है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो गयी है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसके मुताबिक, अगले फाइनेंशियल इयर में 8 से 8.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है। सर्वे के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
और पढ़िए - 2022 में कितना है भारत का कुल बजट, टैक्स दरों में कितनी मिलेगी छूट?
लोकसभा के बाद राज्यसभा में इसे पेश किया जाएगा। करीब 3.30 बजे इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। इस पर विपक्ष की ओर से इसकी डिजिटल प्रतियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि डिजिटल संसद है अब आप सबके सहयोग से संसद में डिजिटल काम होगा।
आपको बता दें कि इस बार का इकोनॉमिक सर्वे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल के मार्गदर्शन में तैयार हुआ है।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें