नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सदन में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री ने आम आदमी के लिए कई घोषणाएं की हैं। सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। आइए जानते हैं ये छह स्तंभ कौनसे हैं, जिनका जिक्र वित्तमंत्री ने किया है...
पहला स्तंभ-स्वास्थ्य और कल्याण
सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा, स्वास्थ्य योजनाओं पर 64180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, आज भारत के पास 2 कोविड टीके उपलब्ध हैं और उसने न केवल अपने नागरिकों को बल्कि 100 या अधिक देशों को प्रदान करना शुरू कर दिया है। यह जानकर सुकून मिला है कि जल्द ही 2 और टीके भी मिलने की उम्मीद है।
दूसरा स्तंभ-भौतिक, वित्तीय पूंजी और अवसंरचना
यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे। रिसाइकिलिंग कैपेसिटी जो लगभग 4.5 मिलियन लाइट डिस्प्लेसमेंट टन है उसे 2024 तक दो गुना किया जाएगा। इससे हमारे युवाओं के लिए 1.5 लाख अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। वित्तमंत्री ने कहा, कपड़ा अद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किया जाएगा। 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
तीसरा स्तंभ-आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
सीतारमण ने कहा, 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है। मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे।
चौथा स्तंभ-मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि 75 साल से अधिक उम्र वालों को टैक्स में राहत दी गई है। अब उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा। इसके साथ ही एक राष्ट्र और एक राशन कार्ड योजना शुरू करने की बात कही गई है।
सीतारमण ने कहा, गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान किया गया है। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान है। कृषि उत्पादों में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा।
पांचवां-नवाचार, अनुसंधान और विकास
वित्तमंत्री ने घोषणा कर कहा, अक्टूबर में नया कस्टम ड्यूटी सिस्टम आएगा। स्टार्टअप को एक साल तक टैक्स सब्सिडी में छूट दी जा रही है। इसके साथ ही सस्ते घर के लोन पर सब्सिडी 1 प्रतिशत बढ़ाई गई है। वहीं, 50 लाख से ज्यादा की टैक्स में गड़बड़ी को लेकर किया गया बड़ा बदलाव किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा। इसके साथ ही मानवरहित गगनयान दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
छठा-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन
हमने पिछले बजट में 4.21 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए दिए थे। इस बार 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले साल 5.54 लाख करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान है। रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, NHAI के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लाया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.