---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर एक हादसे में भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS रणवीर में हुए विस्फोट में नौसेना के 3 कार्मिक शहीद हो गए हैं। खबरों के मुताबिक ये विस्फोट मंगलवार को INS रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट हुआ है। हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि- जहाज के चालक दल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस हादसे में ग्यारह अन्य नौसेनाकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है।
इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.