दीपक दुबे, मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गुर्गे को 24 साल बाद गुजरात ATS ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुल मजीद कुट्टी मुम्बई के माहिम इलाके का रहने वाला है। गुजरात ATS को सूचना मिली थी कि यह झारखंड में छिपा हुआ है। इसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया और गुजरात आगे की जांच के लिए लाया गया है।
गुजरात ATS ने 23 दिसम्बर 1996 को गुजरात के मेहसाणा से 4 किलो RDX, 10 डेटोनेटर, 750 राउंड गोलियां, 113 मैगजीन्स, 75 पाकिस्तान मेड पिस्टल बरामद की थी। इस मामले में कुल 3 लोगों को गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया था। जिसमें राजस्थान के रहने वाले मुहम्मद फजल सहित 2 मुम्बई के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस बड़ी खेप को गुजरात तक पहुचाने वाला मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद कुट्टी एजेंसी के शिकंजे से बच निकला था। इस दौरान कुल 2.5 करोड़ का कुल माल जब्त किया गया था।
गुजरात ATS सूत्रों के मुताबिक जांच में यह भी पता चला था कि 26 जनवरी 1997 को देश को दहलाने की साजिश ISI के कहने पर दाऊद इब्राहिम ने इन गुर्गों की मदद से रची थी। इनका मकसद मुम्बई व देश के कुछ शहरों को निशाना बना कर बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना था, लेकिन समय रहते ATS को इनके नापाक इरादों की भनक लग गयी। अब्दुल मजीद कुट्टी ने फर्जी पहचान पत्र के जरिये जमशेदपुर का निवासी बन मोहम्मद कमाल बन गया, जिससे कि एजेंसीज के रडार पर न सके।
अब्दुल देश छोड़ भाग गया जिसके बाद यह बैंकॉक, मलेशिया, थाईलैंड जैसे अलग अलग कई देशों में रहा। यहां तक कि गुजरात ATS के मुताबिक यह छोटा शकील, इकबाल कासकर, इकबाल मिर्ची, दाऊद इब्राहिम सहित अंडरवर्ड के कई लोगों के संपर्क में रहा। इसमें से कइयों से मुलाकात भी की थी।
गुजरात ATS सूत्रों के मुताबिक, यह मुम्बई के माहिम का रहने वाला अब्दुल मजीद का नेटवर्क अब भी मुम्बई में सक्रिय है जहां यह कुछ लोगों के संपर्क में भी रहा है। अब इसकी गिरफ्तारी के बाद ATS यह जानना चाहेगी कि किन किन लोगों के संपर्क में यह भगोड़ा होने के बाद संपर्क में रहा। अंडवर्ल्ड किस तरह सक्रिय है, यह उनके लिए और किन किन तरह के कामों को अंजाम देता आ रहा ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी ATS जानना चाहेगी।
गुजरात ATS चीफ हुमांशु शुक्ला ने न्यूज24 से बातचीत में अब्दुल मजीद के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह लंबे समय से वांटेड था जिसकी तलाश ATS कर रही थी इसे झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। इसकी कस्टडी लेकर इससे गहन पूछताछ की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.