नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पूर्वी-मेदिनीपुर के कांथी की भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता गोकुल जेना की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा नेता शायंतन बसु ने तृणमूल के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।
इस इलाके के तृणमूल पंचायत सदस्य के पति कोरोना संक्रमन से ग्रस्त थे, जिसको देखते हुए गोकुल जेना ने उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी। इसके बाद गोकुल जेना का शव इलाके के ही एक जंगल से घायल अवस्था में पाया गया। गोकुल जेना के शरीर पर लाठी डंडों के निशान पाए गए हैं, जिससे ये अंदाज लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी हत्या लाठी-डंडों से पीटकर की है।
भाजपा नेता शायंतन बसु ने तृणमूल के ऊपर गोकुल की हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल राज्य में हिंसा और खून की राजनीति खेल रही है, जिसमें उनके 121 नेता और कार्यकर्ताओं की बली चढ़ गई है, इसके बाद भी पुलिस खामोश है और हत्यारों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है। अगर कुछ काम कर भी रही है तो वो सिर्फ मामले को रफा-दफा करने का।
शायंतन बसु ने ये भी कहा के पड़ोसी राज्य बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनी है, अब बंगाल की बारी है। बंगाल में भी भाजपा सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की सरकार बनने के बाद सबको हिंसाब देना होगा। इस मामले को लेकर बीजेपी बंगाल के ट्वीटर अकाउंट लिखा, 'कंठी भगवानपुर विधानसभा से भाजपा के बूथ कार्यकर्ता गोकुल जेना की टीएमसी के गुंडों ने निर्मम हत्या कर दी। उसका अपराध यह था कि उन्होंने कोरोना से प्रभावित एक टीएमसी पंचायत सदस्य के पति को घर में रहने का अनुरोध किया!
इससे पहले बिहार जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी को नसीहत देने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक हत्याओं का जवाब खुद जनता देगी। बंगाल या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि "भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है" और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.