---- विज्ञापन ----
News24
कुमार गौरव ,नई दिल्ली , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर आज दोपहर से शाम तक हुई महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष मौजूद रहे। इसके अलावा आज की बैठक में संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में संगठन और कई राज्य की राजनीतिक और सरकारों के मौजूदा विषयों पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही 26 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर होनेवाले कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक राजस्थान, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी गंभीर चर्चा की हुई है ।
चुनाव से जुड़ी रणनीति पर चर्चा के साथ साथ राज्य की राजनीतिक परिस्थिति,पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं के मनोबल और चुनावी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होने की खबर है ।
आपको बता दें कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ,संगठन और संघ की समन्वय बैठक भी जेपी नड्डा के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित की गई थी । उस बैठक में राज्य सरकार को इशारों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और फैसलों में सबको साथ लेकर चलने की हिदायत भी दी गई थी। कुछ नेताओं ने तो उस बैठक में पार्टी को किसी मुख्यमंत्री का चेहरा देने के बजाय ,सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में जाने की सलाह दी थी ।
इसके अलावा ऐसी ही बैठक छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर भी हुई थी , जिसमें विपक्ष में होने के वाबजूद पार्टी के अंदर की कलह को खत्म करने की कोशिश की गई थी,लेकिन इसका कोई नतीजा अभी तक नही निकला है। माना जा रहा है की आज की बैठक में उन मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह को कर्नाटक और बंगाल के दौरे पर जाना है। माना जा रहा है की बैठक में उस पर भी चर्चा हुई है । पार्टी बंगाल में कई कार्यक्रम करने का प्लान बना रही हैं। इसके अलावा कल गृह मंत्री के कर्नाटक दौरे के दौरान वहां कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी चर्चा हो रही है । माना जा रहा है कि कल बैंगलोर में ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होगी ।
इसके अलावा आज की बैठक में राष्ट्रीय संगठन में संसदीय बोर्ड सहित अन्य खाली पड़े पदों को भी भरने पर चर्चा हुई है ।बैठक का मुख्य एजेंडा
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों भी रहीं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.