मानस श्रीवास्तव, लखनऊ: कोरोना संक्रमण काल के दौरान बर्ड फ्लू की दस्तक ने लोगो को दहशत मे डाल दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पक्षियों की मौत के बाद पोलेट्री का पूरा कारोबार औंधे मुंह गिर पडा है। चिकन औऱ अंडों के कारोबार मे 40 फीसदी तक की गिरावट आई है और दाम लगातार घटते जा रहे है।
कल सोनभद्र औऱ आज गाजियाबाद और बाराबंकी से जो तस्वीरें सामने आई वो चिंता में डालने वाली थी। तमाम जिलों में पक्षियों की बेवजह मौत को बर्ड फ्लू की आहट से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में लोग खासी सावधानी बरत रहे है।
पोलेट्री का कारोबार चौपट
सबसे ज्यादा प्रभाव पोलेट्री से जुड़े कारोबार पर पड़ा है। पोलेट्री फार्म खाली होने लगे है। चिकन की बिक्री में गिरावट आ रही है। चिकन पहले 190 रुपये किलो तक था वो अब 140 रुपये किलो बिकने लगा है। अंडे की एक ट्रे के दाम भी 180 से घट कर 100 रुपये तक आ गए। बर्ड फ्लू की दहशत ऐसी है कि लोग चिकन और अंडों से परहेज करने लगे है।
इधर आज गाजियाबाद में अचानक कौव्वों की मौते होने लगी है। एक खेत में धरने दे रहे लोगों ने बताया कि सुबह अचानक कुछ कौव्वे तड़पने लगे औऱ उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
लखनऊ से सटे बाराबंकी में अचानक कुछ कौव्वों की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। एक बाग में दो दर्जन से ज्यादा मरे हुए कौव्वों को देखकर लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे गई औऱ जांच पडताल शुरू कर दी।
सरकार बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क है और हर जिले में निर्देश भेजे गए हैं कि पक्षियों के मरने की सूचना पर तत्काल जांच करवाई जाए। पोलेट्री फार्म संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि अगर फार्म पर मुर्गियों की मौत होती है तो जिला प्रशासन को सूचित किया जाए। कोरोना काल में बर्ड फ्लू की आहट से लोग चिंता में पड़ गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.