---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावतके अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया। अब जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने बनाया है।
और पढ़िए – Bipin Rawat Chopper Crash: हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखें
वीडियो चश्मदीदों ने रिकॉर्ड किया है। 19 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई देता है फिर घने कोहरे में गायब हो जाता है। वहां कुछ स्थानीय लोग भी दिखते हैं। जैसे ही प्लेन घने कोहरे में गायब होता है फिर कुछ देर के बाद तेज धमाके की आवाज आती है, जिसे सुनकर स्थानीय लोग चौंक जाते हैं। इस हादसे के ठीक पहले का वीडियो बताया जा रहा है।
इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। सीडीएस जनरल रावत वेलिंग्टन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे। यह हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि Mi-17वीएच को सबसे बेहतरीन हेलीकॉप्टर में गिना जाता है। इसमें खराब मौसम सहित रात में भी नाइट विजन के सहारे उड़ान भरने की क्षमता है।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.