नई दिल्ली: देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए नासूर बन चुके नक्सलियों ने एकबार फिर कायराना हरकतें की है। नक्सलियों की इस हरकत में देश में अपने 23 जांबाज बेटों को खोना पड़ा है। जबकि कुल 31 जवान घायल हैं। घायलों में 12 सुरक्षाकर्मियों की स्थिति गंभीर है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस साल का ये सबसे बड़ा नक्सली हमला है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने हमले में देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किया था।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले में अबतक 22 जवानों के शव बरामद किए गए हैं। राज्य के डीजी डीएम अवस्थी के मुताबिक अबतक कुल 22 शव बरामद किए गए हैं। अब भी एक जवान लापता है। जानकारी के मुताबिक लापता जवान का भी शव बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों का बड़ा दुर्दांत कमांडर हिडमा बीजापुर के पोवर्ती गांव छिपा हुआ है। इस जानकारी पर सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। जैसे ही अंदर सुरक्षा बल जा रहे थे नक्सलियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया। तकरीबन 200 से 300 नक्सलियों ने बुलेट, नुकीले हथियारों और देसी रॉकेट लॉन्चर से सुरक्षाकर्मियों पर चारों तरफ से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों पर यह हमला नक्सलियों के संगठन पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन की यूनिट ने किया है जिसका नेतृत्व खुद हिडमा करता है।
सुरक्षाबल दो किमी लंबे घात क्षेत्र में फंसे हुए और बिखरे हुए थे। ये मुठभेड़ करीब 5 से 6 घंटे चलती रही यानी शनिवार शाम चार बजे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों में भयंकर टकराव चला। जहां पर मुठभेड़ हुई वो जगह सुरक्षाबलों के तर्रेम बेस कैंप से महज 15 किमी दूर है। घात लगाकर किया गया हमला उसी तरह का हमला था जैसा कि ताड़मेतला में साल 2010 में हुआ था और मिनपा में साल 2020 में हुआ था।
नक्सलियों के इस अंतिम गढ़ में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अब भी जारी है और कुछ ही देर में डीजी सीआरपीएफ वहां पहुंचेंगे इसके अलावा प्रदेश और केंद्रीय यूनिट से सुरक्षा बल भी पहुंचेंगे और इस अभियान में तेजी लाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.