सौरभ कुमार, पटना : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा इलाके में कोचिंग जा रही 15 साल की छात्रा को 5 बदमाश उठाकर बोलेरो से ले गए और एक सुनसान खंडहर में सामूहिक दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद पांचों युवक छात्रा की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसकी भनक लगने के बाद छात्रा खंडहर के पीछे से किसी तरह निकलकर भाग निकली।
एक किमी. दूर एनएच-28 पर सुजावलपुर चौक के पास पहुंचकर रो रही थी ताो स्थानीय दुकानदारों ने उसकी मदद की। घर पहुंचने के बाद छात्रा ने मां को घटना की जानकारी दी। छात्रा ने 5 आरोपियों में दो युवकों के नाम भी परिजनों क बताए। मीडिया के माध्यम से जब यह मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने एक आरोपी मो. इजहार को पकड़ लिया और सकरा पुलिस को सौंप दिया।
घटना की एफआईआर दर्ज करने के लिए सकरा थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन थानेदार रामनाथ प्रसाद ने पीड़ितों से कहा कि महिला थाने में एफआईआर कराइए। उसके साथ ही परिजनों ने पुरानी बाजार स्थित महिला थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया।इसके बाद महिला थाने की पुलिस छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई। वहां जांच की गई। छात्रा ने सादपुरा के मो. इजहार और चंदनपट्टी के आदित्य झा और उनके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता की जुबानी दरिदगी का दर्द- मुंह में कपड़ा ठूंसकर गमछे से बांध दिया
पीड़िता का कहना है कि 'मैं 10वीं में पढ़ती हूं। रोज काेचिंग जाती हूं। मैं साइकिल से कोचिंग जा रही थी। दो युवकों ने बाइक से उसकी साइकिल में ठोकर मार दी। जब वह रुकी तो बोलेरो पर सवार तीन युवक उतरे और जबरन खींचकर बोलेरो में बैठा लिया। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मुंह को सफेद गमछे से बांध दिया। सुजावलपुर चौक के पास बंद पेट्रोल पंप के पीछे गाछी में एक सुनसान बंद घर में ले गए। वहां पांचों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसमें एक युवक के पास पिस्तौल भी थी। सभी गोली मार कर मेरी हत्या करने की बात कर रहे थे। यह सुनने के बाद पीछे से भागी। साइकिल रास्ते पर ही गिरी रह गई थी, वह भी अब तक नहीं मिली है।'
थानेदार ने मीडिया को बताने पर पीड़ित पक्ष को दी जेल भेजने की धमकी
मामला मीडिया में पहुंचने के बाद सकरा थानेदार का रंग ही बदल गया। उन्होंने वाट्सएप पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ही फर्जी बताना शुरू कर दिया। फिर छात्रा के पिता के आवेदन की प्रति उन्हें दिखाई गई, तब मीडिया कर्मियों को मामले की जानकारी देने के लिए पीड़ित पक्ष को ही थानेदार धमकी देने लगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.